Header Ads

गिरावट से ना घबराएं, इन शेयरों में जमकर पैसा लगाएं

मौजूदा स्तरों से बाजार में गिरावट संभव है। मई महीने में निफ्टी में 400-500 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है। लिहाजा, अभी अपने पास नकदी जमा कर रखें और मिडकैप शेयरों के पीछे ज्यादा भागने की जरूरत नहीं है। हालांकि संजीव भसीन का मानना है कि ऐसा नहीं है कि मिडकैप शेयरों में मौके नहीं हैं, लेकिन ये मौके चुनिंदा शेयरों में ही नजर आ रहे हैं।

 बाजार के थोड़ा विपरीत रहकर अगर जोखिम के साथ निवेश करने का इरादा है तो फिर डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, सन फार्मा, टीसीएस और कोल इंडिया जैसे शेयरों में पैसे लगा सकते हैं। मौजूदा स्तरों पर इन शेयरों में जोखिम के साथ निवेश करने पर आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। साथ ही पीएसयू बैंक, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर पर भी भरोसा किया जा सकता है।
For more real-time market information and new :-

Call Us @ - 9329336363

Email Us @ - info@researchinfotech.in

Visit - http://www.researchinfotech.in/

No comments:

Powered by Blogger.