Header Ads

आपके हाथ नहीं आया अच्छा रिटर्न, इन सेक्टर में है अभी भी मौका


जो सेक्टर और शेयर पिछले 2-3 साल सुस्त थे, उनमें अब तेजी का माहौल दिख रहा है। खासकर रियल एस्टेट सेक्टर में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है, जबकि लोगों का अनुमान था कि नोटबंदी के चलते इस सेक्टर पर अच्छा खासा दबाव नजर आएगा। वहीं पीएसयू बैंक शेयर भी दमदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों पर निर्भर कंपनियों के शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मॉनसून की चाल बेहतर होने पर ग्रामीण क्षेत्रों पर निर्भर ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। अच्छे रिटर्न के लिए ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर फोकस किया जा सकता है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के वैल्युएशन काफी महंगे नजर आ रहे हैं, लेकिन इस सेगमेंट के शेयरों में अभी भी खरीदारी का मौका है। सरकार के अफोर्डेबल हाउसिंग और सबको घर पर फोकस से हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है। भारत के लिहाज से जीएसटी गेमचेंजर साबित होगा। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि भारत में पीवीसी पाइप्स का बहुत बड़ा बाजार असंगठित है, ऐसे में इस सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों को जीएसटी से बहुत फायदा होगा। वहीं जीएसटी लागू होने से फर्नीचर से जुड़ी कंपनियों को भी जरूर फायदा होगा।
For more real-time market information and new :-

Call Us @ - 9329336363

Email Us @ - info@researchinfotech.in

Visit - http://www.researchinfotech.in/

No comments:

Powered by Blogger.