Header Ads

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

अमेरिका में इन्वेंटरी घटने और ओपेक सप्लाई में कटौती को इराक और अल्जीरिया का सपोर्ट मिलने के बाद क्रूड में अच्छी तेजी देखी जा रही है। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि ये तेजी ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाली, क्योंकि अमेरिका में तेजी से क्रूड प्रोडक्शन बढ़ रहा है। यूएस क्रूड 0.5 फीसदी ऊपर 47.5 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट 50 डॉलर के पार चला गया है।

वहीं, सोने के दामों में स्थिरता बनी हुई है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के बावजूद डॉलर और शेयर बाजार मजबूत बने हुए हैं। ऐसे में सोने में भी ज्यादा हलचल नहीं दिखाई दे रही है। कॉमैक्स पर सोना 1220 डॉलर के करीब है। वहीं, निवेशकों का रुझान शेयरों और क्रूड ऑयल की तरफ ज्यादा होने से मेटल्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। शंघाई मेटल एक्सचेंज में कॉपर 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरा। वहीं, ज्यादातर मेटल्स की चमक फीकी ही दिखाई दी।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 3075 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी लुढ़ककर 212.5 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28,000 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। चांदी भी सपाट होकर 38,000 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एल्युमीनियम और लेड की चाल सपाट है, लेकिन कॉपर 0.25 फीसदी बढ़कर 358.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल भी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 592.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है और इसका भाव 168 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरे का जून वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं ग्वार सीड का जून वायदा करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 3700 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है।

For more real-time market information and new :-

Call Us @ - 9329336363

Email Us @ - info@researchinfotech.in

Visit - http://www.researchinfotech.in/

FACEBOOK     TWITTER     LINKEDIN      GOOGLE+

Source: Money-control

No comments:

Powered by Blogger.